Posts

Showing posts from April, 2022

मीठे का शोक ने किडनी को खराब कर दिया - Sweet's grief damaged the kidney

Image
किडनी में खराबी के कारणों की बात करें तो इसके कई सारे कारण है| जिसमें से एक डायबिटीज भी है. जिनकी किडनी डायबिटीज की वजह से खराब होती है उन्हें डायबिटिक किडनी पेशेंट कहा जाता है और उन्हें डायबिटिक किडनी डिजीज होती है| अब इनके लक्षणों को जानें कि कैसे पता चले कि diabetes की वजह से किडनी खराब तो क्या करें? मुझे भी पहले इस बात का पता नहीं था| कोई बात नहीं इसके बारें में आपसे आगे बात करूँगा लेकिन मैं पहला अपना परिचय देना चाहता हूँ| मेरा नाम अमोल है और मैं आगरा का रहने वाला हूँ| मेरी किडनी 3 साल पहले खराब हो गई थी जिसके कारण मेरी शरीर को कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ी| मेरे मीठा खाने की वजह से मुझे डायबिटीज की शिकायत हो गई थी, जिसने मेरी किडनी भी खराब कर दी| मेरी किडनी में खराबी की शुरुआत में मुझे शरीर में कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए| लेकिन बाद में मुझे शरीर में कुछ बदलाव नज़र आये! मुझे urine की कम मात्रा हो रही थी.. यूरीन में अधिक मात्रा में प्रोटीन निकल रहा था.. हाथ पैरों में सूजन आ गई थी... आँखों एक नीचे सुजन आने लगी थी... चक्कर आना और शरीर में कमजोरी जैसी दिक्कत भी मुझे ...